बजट 2020: एक साल में खुलेंगे 150 उच्च शिक्षण संस्थान, नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव
बजट 2020: एक साल में खुलेंगे 150 उच्च शिक्षण संस्थान, नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव
नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द ही नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू हो जाएंगे। इन संस्थानों में स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:बजट 2020: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, सैलरी में होगा हजारों रूपए का इजाफा, जानें
इस बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए और 3000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट के लिए आवंटित किए गए हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि क्व़ालिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी प्रस्ताव भी रखा गया है।
ये भी पढ़ें: Budget 2020 पर सांसद संतोष पांडेय की प्रतिक्रिया, क…
सीतारमण ने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनेगा।
ये भी पढ़ें: Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में मोदी सरकार ने दी बड…

Facebook



