Budget 2024 : इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए बजट रहेगा खास, सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन
Electronic Items in Budget 2024: इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे, क्योंकि आगामी बजट में सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर सकती है।
Budget 2024
Electronic Items in Budget 2024 : नई दिल्ली। मोदी सरकार का आखिरी बजट होने के की वजह से इस पर देश के लोगों की निगाहें और उम्मीदें टिकी हुई हैं। देश की पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का ये छठा बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बड़ा फैसला आ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मोबाइल फोन समेत लैपटॉप भी सस्ते हो सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए बजट खास
Electronic Items in Budget 2024 : आगामी बजट को लेकर कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे, क्योंकि आगामी बजट में सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर सकती है। कुछ दिन पहले ही ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सकता है। रिसर्चर्स के मुताबिक सरकार के इस कदम से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। यदि वास्तव में ऐसा होता है कि निश्चित तौर पर स्मार्टफोन सस्ते होंगे।
यदि सरकार इंपोर्ट ड्यूटी में राहत देती है तो भारत का घरेलू उत्पादन 28 फीसदी तक बढ़ सकता है और स्मार्टफोन प्रोडक्शन का मार्केट 82 बिलियन डॉलर तक जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी में कमी के बाद प्रीमियम फोन ज्यादा सस्ते होंगे, हालांकि बजट फोन पर इसका कोई ज्यादा असर नहीं होगा।

Facebook



