PCS Promotion: मिल गया बड़ा प्रमोशन.. राज्य सेवा के 22 अफसर बने IAS.. सरकार ने जारी की नए जगहों पर पोस्टिंग की लिस्ट..

सरकार के दिशानिर्देश के बाद इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान प्रदान कर दिया गया है।

PCS Promotion: मिल गया बड़ा प्रमोशन.. राज्य सेवा के 22 अफसर बने IAS.. सरकार ने जारी की नए जगहों पर पोस्टिंग की लिस्ट..

PCS Promotion to IAS in UP || Image- Uday India

Modified Date: July 10, 2025 / 12:50 pm IST
Published Date: July 10, 2025 12:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 22 पीसीएस अधिकारियों को मिली आईएएस में पदोन्नति
  • 2008 और 2010 बैच के अधिकारी हुए शामिल
  • नियुक्ति विभाग ने पदोन्नति आदेश जारी किया

PCS Promotion to IAS in UP: लखनऊ: प्रदेश के योगी सरकार में सेवारत प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। सभी अफसरों को पदोन्नत्ति देते हुए आईएएस के तौर पर पदस्थ किया गया है। सभी अफसरों को नई जगहों पर पोस्टिंग दी है। सरकार के दिशानिर्देश के बाद इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान प्रदान कर दिया गया है। देखें लिस्ट..

PCS Promotion to IAS Full list PDF

Read More: Heavy Rain Alert for Today: आज फिर होगी मूसलाधार बारिश.. घर से निकलने से पहले देख लें मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बाढ़ के हालात

क्रमांक नाम बैच वर्तमान पदनाम तैनाती स्थान
1 भानु प्रताप यादव 2008 अपर आयुक्त सहारनपुर
2 विधान जयसवाल 2008 परीक्षा नियंत्रक, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ
3 राजेश कुमार सिंह 2008 सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद
4 बलराम सिंह 2008 मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर
5 शैलेन्द्र कुमार भाटिया 2008 ओएसडी, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गाजियाबाद
6 देवी प्रसाद पाल 2008 उप सचिव, यूपीपीएससी प्रयागराज
7 अंजू लता 2008 सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मुरादाबाद
8 जय नाथ यादव 2008 संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय लखनऊ
9 गुलाब चंद्र 2008 अपर जिलाधिकारी (ई) मुरादाबाद
10 राम सुरेश वर्मा 2008 सदस्य, वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ
11 रण विजय सिंह 2008 अपर जिलाधिकारी (ई) गाजियाबाद
12 दयानंद प्रसाद 2008 अपर निदेशक (ई), कृषि निदेशालय एवं अपर मेला अधिकारी प्रयागराज / लखनऊ
13 विनोद कुमार गौड़ 2008 उप सचिव यूपीपीएससी, प्रयागराज
14 सचिन कुमार सिंह 2010 संयुक्त निदेशक, मण्डी परिषद लखनऊ
15 विवेक कुमार श्रीवास्तव 2010 उप सचिव यूपीपीएससी, प्रयागराज
16 बसंत अग्रवाल 2010 एडीएम (एफ/आर) हाथरस
17 वंदिता श्रीवास्तव 2010 एडीएम (एफ/आर) वाराणसी
18 महेंद्र कुमार सिंह 2010 एडीएम (एफ/आर) अयोध्या
19 विनय कुमार सिंह 2010 एडीएम (ई) बिजनौर
20 राजेश कुमार 2010 एडीएम (एल/ए) गौतमबुद्धनगर
21 योगेन्द्र कुमार 2010 उप निदेशक, मण्डी परिषद लखनऊ
22 नीलम 2010 अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय लखनऊ


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown