IAS Promotion and New Posting: नए साल पर ब्यूरोक्रेट्स को सौगात.. इन 71 IAS को मिलेगा प्रमोशन, 2002 बैच के ये अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उज्जैन के ओएसडी आशीष सिंह, ब्रेवरेज कमिश्नर अभिजीत अग्रवाल, भोपाल जे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित 2010 बैच के अन्य अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

IAS Promotion and New Posting: नए साल पर ब्यूरोक्रेट्स को सौगात.. इन 71 IAS को मिलेगा प्रमोशन, 2002 बैच के ये अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव

IAS Officers Promotion Update || Image- IBC24 News Archive

Modified Date: December 12, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: December 12, 2025 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • 71 आईएएस अफसरों का प्रमोशन
  • 2010 बैच अधिकारियों को सचिव पद
  • कई अफसरों की नई नियुक्तियाँ

IAS Promotion and New Posting: भोपाल: नया साल मध्यप्रदेश में सेवारत कई भारतीय प्रशासनिक अफसरों के लिए सौगात लेकर आने वाला है। दरअसल डीओपीटी के मुताबिक़ 2026 लगते ही करीब 71 आईएएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। इनमें से वे अधिकारी जो फिलहाल डेपुटेशन के चलते प्रदेश से बाहर है उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा जबकि कई बड़े अफसर सचिव पद पर नियुक्त किये जायेंगे।

IAS Promotion in 2026: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र भी होंगे पदोन्नत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उज्जैन के ओएसडी आशीष सिंह, ब्रेवरेज कमिश्नर अभिजीत अग्रवाल, भोपाल जे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित 2010 बैच के अन्य अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

Madhya Pradesh IAS News: इन अफ़सरों के नाम सूची में

IAS Promotion and New Posting: इनके अलावा 2010 बैच के तीन अफसर गणेश शंकर मिश्रा, षणमुख प्रिया मिश्रा और तन्वी सुंदरीयाल सेन्ट्रल डेपुटेशन पर हैं। इन्हें छोड़कर बैच के जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना, आयुक्त कोष एवं लेखा भास्कर लक्षकार, आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण कंपनी अनय द्विवेदी, आयुक्त पंचायतराज छोटे सिंह, अपर आयुक्त ग्वालियर सपना निगम, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन, अपर सचिव श्रम बसंत कुर्रे, अपर सचिव मुख्यमंत्री चंद्रशेखर बालिंबे, अपर सचिव नगरीय विकास शीलेंद्र सिंह और आयुक्त चंबल सुरेश कुमार सचिव पद पर पदोन्नत होंगे।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown