Vande Bharat: सदन में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से की किसकी शिकायत? जानें आप भी..
TMC MP smoking e-cigarettes in Parliament: सदन में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से की किसकी शिकायत? जानें आप भी..
TMC MP smoking e-cigarettes in Parliament
- लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का आरोप,
- अनुराग ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की
- स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को खैनी खाते पकड़ा
नई दिल्ली: TMC MP smoking e-cigarettes in Parliament लोकसभा में चर्चा के बीच गुरूवार को तब हर कोई हैरान रह गया। जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने TMC सांसदों पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया और स्पीकर ओम बिरला से कार्रवाई की मांग कर डाली।
TMC MP smoking e-cigarettes in Parliament ये तो हुई सदन में ई-सिगरेट पीने के बात लेकिन एक दिन पहले ही.. लोकसभा में चर्चा के दौरान स्पीकर ओम विरला ने विपक्षी सांसदों को सदन में खैनी खाते पकड़ा था..तब कृषि मंत्री शिवराज सिंह सदन में अपनी बात रख रहे थे… जिसे लेकर शिवराज और ओम बिरला के बीच जमकर हंसी ठिठोली हुई थी।

Facebook



