IAS Alka Tiwari: आईएएस अफसर अलका तिवारी बनी इस राज्य की नई मुख्य सचिव.. सेन्ट्रल डेपुटेशन से लौटी हैं वापस, जानें उनके बारें में..

Alka Tiwari has been appointed Chief Secretary of Jharkhand state आईएएस अलका तिवारी केंद्रीय प्रतिनिुयक्ति से मुक्त होने के बाद वापस झारखंड आईं हैं। वर्तमान अपर मुख्य सचिव में सबसे वरीय होने के कारण अलका तिवारी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

IAS Alka Tiwari: आईएएस अफसर अलका तिवारी बनी इस राज्य की नई मुख्य सचिव.. सेन्ट्रल डेपुटेशन से लौटी हैं वापस, जानें उनके बारें में..

Alka Tiwari has been appointed Chief Secretary of Jharkhand state

Modified Date: November 2, 2024 / 05:58 pm IST
Published Date: November 2, 2024 5:58 pm IST

Alka Tiwari has been appointed Chief Secretary of Jharkhand state: रांची: चुनावी राज्य झारखण्ड के मुख्य सचिव रहे सचिव एल.खियांग्ते के सेवानिवृत्ति के बाद वरीय महिला आईएएस अफसर अलका तिवारी को झारखंड का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। झारखण्ड कैडर की अलका तिवारी पिछले कुछ समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थी। वह केबदृ में कई अहम विभागों का जिम्मा संभाल चुकी हैं।

Read More: Bilaspur Crime News: नशे में धुत बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा। गाली-गलौज को लेकर हुआ विवाद। मारपीट का Video आया सामने

Alka Tiwari has been appointed Chief Secretary of Jharkhand state : दरअसल आईएएस अलका तिवारी केंद्रीय प्रतिनिुयक्ति से मुक्त होने के बाद वापस झारखंड आईं हैं। वर्तमान अपर मुख्य सचिव में सबसे वरीय होने के कारण अलका तिवारी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 1988 बैच की आईएएस अधिकारी अलका तिवारी को 15 अक्टूबर को ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से विमुक्त किया गया था।

 ⁠

Read Also: सत्तारूढ़ दलों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा पुलिस वाहनों का इस्तेमाल: शरद पवार

Alka Tiwari has been appointed Chief Secretary of Jharkhand state : सेंट्रल डेपुटेशन के दौरान अलका तिवारी केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा जनजाति आयोग के सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं। अलका तिवारी 30 सितंबर 2025 को रिटायर होंगी, ऐसे में वो भी करीब 11 महीने तक मुख्य सचिव के पद पर काम कर सकती हैं।

Image

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown