SIR Special Role Observers: छत्तीसगढ़ कैडर के इस IAS को SIR की बड़ी जिम्मेदारी.. सरकार ने 5 अफसरों को सौंपी कमान, बनाये गये विशेष रोल पर्यवेक्षक..

SIR Special Role Observers appointed: राज्य में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 4 नवंबर को गणना फार्मों के वितरण के साथ शुरू किया गया था, जो 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची का एड्राफ्ट 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी।

SIR Special Role Observers: छत्तीसगढ़ कैडर के इस IAS को SIR की बड़ी जिम्मेदारी.. सरकार ने 5 अफसरों को सौंपी कमान, बनाये गये विशेष रोल पर्यवेक्षक..

SIR Special Role Observers appointed || Image- आकाशवाणी समाचार Twitter

Modified Date: December 9, 2025 / 12:23 pm IST
Published Date: December 9, 2025 12:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाँच IAS बने विशेष रोल पर्यवेक्षक
  • SIR प्रक्रिया में बढ़ेगी पारदर्शिता
  • अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026

SIR Special Role Observers appointed: नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को एसआईआर अभ्यास से संबंधित कार्यों की देखरेख के लिए पश्चिम बंगाल के विभिन्न संभागों के लिए पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विशेष रोल पर्यवेक्षक (एसआरओ) नियुक्त किया।

SIR Special Role Observers IAS: इन IAS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी

रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुमार रविकांत सिंह को प्रेसीडेंसी डिवीजन के लिए एसआरओ नियुक्त किया गया, जबकि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीरज कुमार बंसोड़ को मेदिनीपुर डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार निराला को बर्दवान डिवीजन के लिए एसआरओ नामित किया गया है, आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव आलोक तिवारी को मालदा डिवीजन के लिए एसआरओ बनाया गया है और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव पंकज यादव को जलपाईगुड़ी डिवीजन के लिए एसआरओ नियुक्त किया गया है।

इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के संबंध में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुब्रत गुप्ता को विशेष रोल पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। इसके अलावा मतदाता सूची तैयार करने के प्रमुख पहलुओं की देखरेख करने तथा सुधारात्मक उपाय करने में डीईओ और ईआरओ की मदद करने के लिए मतदाता सूची पर्यवेक्षकों के रूप में 12 आईएएस अधिकारियों की एक टीम गठित की थी।

 ⁠

SIR in West Bengal: क्या होगी SRO की जिम्मेदारी?

SIR Special Role Observers appointed: सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “एसआरओ की नियुक्ति से सभी प्रभागों में एसआईआर प्रक्रिया में बेहतर जाँच और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। उनकी उपस्थिति से निगरानी और ईसी मानदंडों के अनुपालन को बल मिलेगा।” अधिकारी ने कहा, “पर्यवेक्षक मतदाता सूची से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करेंगे और अपने-अपने क्षेत्राधिकार में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।”

SIR Final Voter List: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी

बता दें कि, राज्य में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 4 नवंबर को गणना फार्मों के वितरण के साथ शुरू किया गया था, जो 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची का एड्राफ्ट 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown