CG DEO Transfer-Posting Order: छग के शिक्षा विभाग में फेरबदल.. हटाए गये इस जिले के प्रभारी DEO, मूल पद पर वापसी
Chhattisgarh DEO Transfer-Posting Order Isuued आदेश में उल्लेख किया गया हैं कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है।
Chhattisgarh DEO Transfer-Posting | Image Credit- IBC24 News
Chhattisgarh DEO Transfer-Posting Order Isuued: रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने आंशिक फेरबदल करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी का तबादला करते हुए उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया है। उनकी जगह पर एक महिला प्राचार्य विभावरी सिंह ठाकुर को बतौर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर जिले में तैनात किया गया है। इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में उल्लेख किया गया हैं कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है। आप भी देखें..
Chhattisgarh DEO Transfer-Posting Order Isuued


Facebook



