CMO Transfer & Posting Order: नगर पालिका CMO के तबादले.. सरकार के नगरीय विभाग ने जारी किया आदेश, तत्काल चार्ज लेने के भी निर्देश
इस आदेश के तहत संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
CMO Transfer & Posting Order || Image- IBC24 News File
CMO Transfer & Posting Order : भोपाल: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगरीय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत नगर पालिका और नगर परिषदों में CMO एवं प्रभारी CMO के तबादले किए गए हैं।
CMO Transfer & Posting Order
नए CMO एवं प्रभारी CMO की सूची
- ओम त्र्यंबकेश्वर मिश्रा – नगर परिषद, चाचौड़ा में मुख्य नगर अधिकारी (CMO) नियुक्त।
- सोनाली शर्मा – नगर पालिका, बड़वानी की नई CMO बनीं।
- प्रशांत जैन – नगर पालिका, मंडीदीप में प्रभारी CMO के रूप में पदस्थ।
- सुधीर उपाध्याय – नगर परिषद, गैरतगंज में प्रभारी CMO का कार्यभार संभालेंगे।
- गिरीश शर्मा – नगर परिषद, भैंसोदा में प्रभारी CMO नियुक्त।
- खेमचंद मूसले – नगर परिषद, रतनगढ़ में प्रभारी CMO का जिम्मा संभालेंगे।
इस आदेश के तहत संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।


Facebook



