Police Department Transfer List: पुलिस विभाग में बड़ा तबादला.. हटाए गये तीन थानेदार, निशा शुक्ला क़ो मिली महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी
महिला थाना प्रभारी हेमलता का तबादला करते हुए थाना बिलग्राम भेजा गया। इस आदेश के साथ ही निशा शुक्ला क़ो महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह जिले में कुल प्रभारी निरक्षक व उप निरीक्षक़ो समेत 20 पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में तब्दीली की गई है।
Police Department Transfer List || Image- IBC24 News File
- हरदोई में 20 पुलिसकर्मियों का तबादला
- शाहाबाद के नए प्रभारी आनंद त्रिपाठी
- महिला थाना प्रभारी बनीं निशा शुक्ला
Police Department Transfer List: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सामने आया है। जिले के एसपी आइपीएस नीरज जादौन ने जिले के थानेदारों को थानों से हटा दिया है।
दरअसल क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के रवानगी के बाद आईपीएस ने सीईओ का पद ग्रहण किया तो वही शाहाबाद मे बड़ी घटना के बाद उमेश त्रिपाठी सस्पेंड कर दिए गए। उनके बाद चार्ज संभाल रहे शिव गोपाल यादव क़ो भी सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल शाहबाद थाने के नवगत प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी होंगे
Police Department Transfer List: इसी तरह महिला थाना प्रभारी हेमलता का तबादला करते हुए थाना बिलग्राम भेजा गया। इस आदेश के साथ ही निशा शुक्ला क़ो महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह जिले में कुल प्रभारी निरक्षक व उप निरीक्षक़ो समेत 20 पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में तब्दीली की गई है।


Facebook



