Police Suspension Order: एक साथ 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड.. SP के सख्त आदेश से महकमें में अफरा-तफरी का आलम.. जानें किस मामले में नप गये सभी

Police Suspension Order Issued: पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि जिला जींद में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए थे।

Police Suspension Order: एक साथ 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड.. SP के सख्त आदेश से महकमें में अफरा-तफरी का आलम.. जानें किस मामले में नप गये सभी

Police Suspension Order Issued || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 17, 2025 / 10:37 am IST
Published Date: November 17, 2025 8:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • पराली पर लापरवाही, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • जीरो टॉलरेंस नीति में कड़ी कार्रवाई
  • एसपी ने जारी की सख्त चेतावनी

Police Suspension Order Issued: जींद: हरियाणा पुलिस ने राज्य में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये है। पुलिस के कर्मचारियों को पराली जलाने वालों पर नजर रखने और आदेश की अवमानना करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए है। हालाँकि कई पुलिसकर्मी इस काम में भी ढील बरत रहे है। ऐसे लापरवाह कर्मियों पर जिले के एसपी ने सख्ती दिखाई है। जींद जिले के एसपी ने अनुशासनहीनता बरतने वाले करीब 10 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Haryana Police Latest News: जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि जिला जींद में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए थे। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह (भा.पु.से.) के स्पष्ट निर्देशों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 10 पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

टीमों ने पराली जलाने के नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया और इसे न जलाने की अपील की। इसके बावजूद कुछ स्थानों पर ऐसी घटनाएं होने से पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।

 ⁠

Police Suspend Latest Updates: पराली जलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश

Police Suspension Order Issued: जींद एसपी ने आगे के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी बिना किसी रियायत के कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से पर्यावरण बचाने के प्रयास में सहयोग करने और पराली जलाने से परहेज करने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown