IAS-IPS Promioton & Posting: एक IAS और दो IPS का प्रमोशन.. अपर मुख्य सचिव के तौर पर पदोन्नत हुए 1994 बैच के संजय शुक्ला
1992 बैच के दो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पवन श्रीवास्तव और मनीष शंकर शर्मा प्रमोट होकर पुलिस विभाग में विशेष महानिदेशक बनाये गए है।
IAS-IPS Promioton & Posting Madhya Pradesh || Image- IBC24 News File
- मध्यप्रदेश में आईएएस संजय शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव, पदोन्नति आदेश जारी
- दो आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, पवन श्रीवास्तव और मनीष शर्मा बने विशेष महानिदेशक
- सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आईएएस-आईपीएस पदोन्नति और नई पदस्थापना आदेश
IAS-IPS Promioton & Posting Madhya Pradesh: भोपाल: मध्यप्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग ने दो आईपीएस और एक आईएएस का पदोन्नति आदेश जारी किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के अधिकारी संजय शुक्ला प्रधान सचिव से अपर मुख्य सचिव के तौर पर पदोन्नत हुए है। फिलहाल संजय शुक्ला नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग का कार्यभार देख रहे है।
IAS-IPS Promioton & Posting Madhya Pradesh: इसी तरह 1992 बैच के दो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पवन श्रीवास्तव और मनीष शंकर शर्मा प्रमोट होकर पुलिस विभाग में विशेष महानिदेशक बनाये गए है। देखें आदेश..



Facebook



