IAS Transfer and Posting Notification: एक साथ 7 सीनियर IAS का ट्रांसफर.. कुंदन कुमार बने उद्योग सचिव तो दीपक को GAD का जिम्मा.. खुद अफसरों को नहीं लगी तबादले की भनक

IAS Transfer and Posting Notification: राज कुमार, भा.प्र.से. (2010). प्रमण्डलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 01:19 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 01:21 PM IST

IAS Transfer and Posting Notification || Image- Pinterest - India

HIGHLIGHTS
  • एक साथ सात सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर
  • कुंदन कुमार बने नए उद्योग सचिव
  • दीपक कुमार सिंह को GAD का प्रभार

IAS Transfer and Posting Notification: पटना: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद राज्य के नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। प्रशासनिक सर्जरी से जुड़ा आदेश भी सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने पांच आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव करते हुए उनका तबादला आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अफसरों को तत्काल नई जगहों पर आमद देने के भी निर्देश दिए है।

Bihar IAS Transfer List Issued: किन अफसरों का हुआ ट्रांसफर?

  • सी. के. अनिल, भा.प्र.से. (1991), परामर्शी, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
  • दीपक कुमार सिंह, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार -अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक महानिदेशक – सह – मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
  • मिहिर कुमार सिंह, भा.प्र.से. (1993), अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार – अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग / महानिदेशक – सह – मुख्य जांच आयुक्त) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विकास आयुक्त, बिहार के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
  • कुन्दन कुमार, भा.प्र.से. (2004), स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली ( अतिरिक्त प्रभार – निवेश आयुक्त, मुम्बई / मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउण्डेशन / प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार – बियाडा, पटना / प्रबंध निदेशक, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार – आइडा) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। कुन्दन कुमार अगले आदेश तक स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली/ निवेश आयुक्त, मुम्बई / मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउण्डेशन/प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार – बियाडा, पटना / प्रबंध निदेशक, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार – आइडा के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् रहेंगे।
  • बी. कार्तिकेय धनजी (2008), सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार – सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना / जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) वर्तमान में धारित सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
  • संजय कुमार सिंह, भा.प्र.से. (2007). सचिव, वाणिज्य कर विभाग, बिहार, पटना ( अतिरिक्त प्रभार- सचिव, स्वास्थ्य विभाग / वाणिज्य कर आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग / अपर आयुक्त, वस्तु एवं सेवा कर जी एस टी वाणिज्य कर विभाग / जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, गृह विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
  • कौशल किशोर, भा.प्र.से. (2010). प्रमण्डलीय आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा अगले आदेश तक प्रमण्डलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
  • राज कुमार, भा.प्र.से. (2010). प्रमण्डलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Q1. बिहार में IAS ट्रांसफर क्यों किए गए?

नीतीश कुमार के पदभार ग्रहण के तुरंत बाद प्रशासनिक सर्जरी के तहत बड़े बदलाव किए गए।

Q2. नए उद्योग सचिव किसे बनाया गया है?

कुंदन कुमार को उद्योग सचिव बनाया गया और दिल्ली बिहार भवन का प्रभार भी मिला।

Q3. GAD की जिम्मेदारी किस IAS को दी गई?

दीपक कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त का प्रभार मिला।