IAS Transfer and Posting Order: आईएएस अजय सेठ संभालेंगे राजस्व सचिव का जिम्मा.. संजय मल्होत्रा के RBI गवर्नर बनने से खाली हुई थी जगह, आदेश जारी..

IAS Ajay Seth appointed Union Revenue Secretary अजय सेठ की मजबूत शैक्षणिक और पेशेवर पृष्ठभूमि, और वित्तीय प्रबंधन व नीति निर्माण में अनुभव के कारण उनकी नियुक्ति से राजस्व विभाग को बेहतर दिशा और प्रबंधन मिलने की संभावना है।

IAS Transfer and Posting Order: आईएएस अजय सेठ संभालेंगे राजस्व सचिव का जिम्मा.. संजय मल्होत्रा के RBI गवर्नर बनने से खाली हुई थी जगह, आदेश जारी..

IAS Ajay Seth | Image Credit- Deccon Herald

Modified Date: December 12, 2024 / 06:47 pm IST
Published Date: December 12, 2024 6:47 pm IST

IAS Ajay Seth appointed Union Revenue Secretary: नई दिल्ली। कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्यरत अजय सेठ को अब राजस्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। मल्होत्रा इससे पहले वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे।

Read More: Police sub-inspectors Promotion List Issued: प्रदेश के 7 सब-इन्स्पेक्टर बने थाना इंचार्ज.. पुलिस महानिदेशालय ने जारी की प्रमोटेड अफसरों की सूची, यहां देखें..

IAS Ajay Seth appointed Union Revenue Secretary : अजय सेठ, जो अप्रैल 2021 से आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव हैं, अब अपनी विस्तारित भूमिका के साथ आगे बढ़ेंगे। सेठ के पास मजबूत शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि है। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक) और एमबीए की डिग्री रखते हैं। उनके पास सार्वजनिक वित्त और सामाजिक क्षेत्र प्रशासन में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। सेठ ने अपने करियर में बजट प्रबंधन, कर नीति, विदेशी निवेश, वित्तीय सहयोग, विकास वित्तपोषण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान दिया है।

 ⁠

FAQ:

प्रश्न 1: IAS अजय सेठ कौन हैं और उनकी पृष्ठभूमि क्या है?
उत्तर: अजय सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक) और एमबीए डिग्रीधारी हैं। उनका 30 से अधिक वर्षों का अनुभव सार्वजनिक वित्त और प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में है।

प्रश्न 2: IAS अजय सेठ को नए राजस्व सचिव के रूप में कब नियुक्त किया गया?
उत्तर: उन्हें दिसंबर 2024 में राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, जब संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बने।

प्रश्न 3: IAS अजय सेठ बने नए राजस्व सचिव के पहले किस पद पर कार्यरत थे?
उत्तर: अजय सेठ अप्रैल 2021 से आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव के रूप में कार्यरत थे और अब उन्हें राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS Ajay Seth appointed Union Revenue Secretary

Read Also: Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी के नए SP लाल उम्मेद सिंह ने लिया चार्ज.. दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर.. SSP संतोष सिंह का हुआ था तबादला..

प्रश्न 4: राजस्व सचिव का कार्य क्या होता है?
उत्तर: राजस्व सचिव वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का प्रमुख होता है। वह कर नीति, कर प्रशासन, राजस्व संग्रह और वित्तीय कानूनों को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन करता है।

प्रश्न 5: IAS अजय सेठ की नियुक्ति क्यों महत्वपूर्ण है?
उत्तर: अजय सेठ की मजबूत शैक्षणिक और पेशेवर पृष्ठभूमि, और वित्तीय प्रबंधन व नीति निर्माण में अनुभव के कारण उनकी नियुक्ति से राजस्व विभाग को बेहतर दिशा और प्रबंधन मिलने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown