IPS Officers Transfer & Posting Latest News || उत्तर प्रदेश IPS ट्रांसफर

IPS Officers Transfer & Posting: बदल दिए गए 7 जिलों के SP समेत 14 IPS अधिकारी.. आधी रात जारी हुई लिस्ट तो महकमें में मचा हड़कंप, जानें वजह

जानकारी के मुताबिक वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को यूपी सरकार का नया गृह सचिव नियुक्त करते हुए राजधानी लखनऊ में तैनात किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2025 / 07:57 AM IST
,
Published Date: May 6, 2025 7:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी सरकार ने 14 IPS अधिकारियों का देर रात किया तबादला, 7 एसपी भी बदले।
  • वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता बने यूपी के नए गृह सचिव, लखनऊ में तैनाती।
  • गोरखपुर एसपी बदले, राज करन नैय्यर को गोरखपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

IPS Officers Transfer & Posting Latest News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गृह विभाग में बड़ा फेरबदल सामने आया है। राज्य सरकार ने देर रात प्रदेश के 14 भापुसे अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर से प्रभावित होने वालों में 7 जिलों के एसपी भी शामिल है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के एसपी भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

Read More: DRDO and Navy Test Missile: भारत की नई शक्ति! MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

IPS Officers Transfer & Posting Latest News: जानकारी के मुताबिक वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को यूपी सरकार का नया गृह सचिव नियुक्त करते हुए राजधानी लखनऊ में तैनात किया गया है। इसी तरह राज करन नैय्यर को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है।

📝 IPS अधिकारियों की स्थानांतरण सूची – उत्तर प्रदेश (5 मई 2025)

क्रम अधिकारी का नाम व बैच वर्तमान तैनाती नई तैनाती
1 श्री मोहित गुप्ता, IPS-2006 पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी रेंज सचिव (गृह), लखनऊ
2 श्री अजय कुमार साहनी, IPS-2009 पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी बरेली पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली रेंज
3 श्री सत्यनारायण, IPS-2010 एसएसपी, महोबा पुलिस उपमहानिरीक्षक, मिर्जापुर
4 श्री आशीष तिवारी, IPS-2011 डीआईजी/एसएसपी, प्रयागराज पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रयागराज रेंज
5 डॉ गौरव ग्रोवर, IPS-2012 एसएसपी, गोरखपुर एसएसपी, कौशाम्बी
6 श्री राजेश कुमार, IPS-2013 एसएसपी, खीरी एसएसपी, गोरखपुर
7 श्री अनुप कुमार सिंह, IPS-2014 सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद एसएसपी, फर्रुखाबाद
8 श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, IPS-2014 एसपी, संतकबीरनगर एसएसपी, खीरी
9 श्री अभिनन्दन, IPS-2015 एसपी, कमिश्नरेट गाजियाबाद एसपी, कांशीराम नगर
10 श्री हेमराज मीना, IPS-2015 एसपी, बलरामपुर एसपी, कमिश्नरेट गाजियाबाद
11 श्री सच्चिदानंद गुप्ता, IPS-2017 एसपी, संतकबीरनगर एसपी, कमिश्नरेट कानपुर
12 श्री सन्तोष कुमार मीना, IPS-2018 एसपी रेलवे, गोरखपुर एसपी, संतकबीरनगर
13 श्री तपस्या निवास सिंह, IPS एसपी, डायल 112, लखनऊ एसपी रेलवे, गोरखपुर

Image

1. उत्तर प्रदेश में कितने IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है?

उत्तर: यूपी सरकार ने कुल 14 भापुसे (IPS) अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 7 जिलों के एसपी भी शामिल हैं।

2. गोरखपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) कौन बनाए गए हैं?

उत्तर: राज करन नैय्यर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

3. मोहित गुप्ता को किस पद पर नियुक्त किया गया है?

उत्तर: वाराणसी ज़ोन के आईजी रहे मोहित गुप्ता को उत्तर प्रदेश का नया गृह सचिव बनाया गया है और लखनऊ में तैनात किया गया है।