IPS Officers Transfer and posting List: प्रदेश के 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर.. ट्रेनी अधिकारी बने DSP से ASP, जारी हुई लिस्ट

इसके साथ ही सरकार ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम, जतिन जैन, माधव उपाध्याय और प्रतीक सिंह को भी तैनाती दी है।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 10:20 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 10:21 AM IST

IPS Transfer News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर एएसपी बनाया गया
  • हेमंत कलाल जयपुर एसीपी (पूर्व) नियुक्त
  • 6 प्रशिक्षु आईपीएस को डीएसपी से एएसपी पद पर तैनाती

IPS Officers Transfer and posting List: जयपुर: राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों के रविवार को तबादले किए। इसके साथ ही छह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी। कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी किया।

READ MORE: CM Review Meeting: सीएम के रिव्यू मीटिंग से गायब थे ये पांच अफसर.. रोका गया वेतन, रेंज कमिश्नर के आदेश से मचा हड़कम्प..

कांबले शरण गोपीनाथ अलवर शहर एएसपी

आदेश के तहत जोधपुर आयुक्तालय में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हेमंत कलाल को जयपुर आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पद पर तैनात किया गया है। जालोर के सांचौर में तैनात आईपीएस अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

READ ALSO: DMF scam chhattisgarh: डीएमएफ निविदा घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई.. दो सहायक आयुक्त गिरफ्तार, IBC24 के ‘ऑपरेशन रावण’ का असर

रोशन मीणा जोधपुर आयुक्तालय में अतिरिक्त उपायुक्त

IPS Officers Transfer and posting List: इसी तरह आईपीएस अधिकारी उषा यादव को जयपुर आयुक्तालय में सहायक पुलिस आयुक्त (चौमूं) तैनात किया गया है। वह अब तक पाली में सहायक पुलिस अधीक्षक थीं। सीकर के नीमकाथाना में सहायक अधीक्षक पद पर तैनात आईपीएस अफसर रोशन मीणा को जोधपुर आयुक्तालय में अतिरिक्त उपायुक्त (पश्चिम) पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम, जतिन जैन, माधव उपाध्याय और प्रतीक सिंह को भी तैनाती दी है।

Q1: राजस्थान में कितने आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है?

👉 कुल 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें 6 प्रशिक्षु शामिल हैं।

Q2: कांबले शरण गोपीनाथ को किस पद पर नियुक्त किया गया है?

👉 उन्हें अलवर शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर तैनात किया गया है।

Q3: प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को कौन-कौन से जिले मिले हैं?

👉 अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम सहित छह प्रशिक्षु अफसरों को विभिन्न जिलों में तैनाती दी गई है।