IPS Batch Allotment List: छत्तीसगढ़ के अवार्डेड 9 IPS अफसरों को बैच अलॉट.. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
इस बदलाव से छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के इन अफसरों के कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रभावी बदलाव आने की संभावना है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
Promoted IPS Batch Allotment List || Image- IBC24 News
- छत्तीसगढ़ के 9 पुलिस अफसरों को IPS बैच आवंटित, सीनियरिटी के अनुसार 2014-2016 बैच
- गृह मंत्रालय के आदेश से IPS बैच आवंटन, छग पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव
- प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद, IPS बैच आवंटन से अफसरों को नई जिम्मेदारी
Promoted IPS Batch Allotment List : रायपुर: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत, छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट किया गया है। ये अफसर सीनियरिटी के आधार पर 2014 से 2016 के बैचों में शामिल हुए हैं।
छग आईपीएस अफसरों को बैच आबंटन
प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच का आईपीएस अलॉट हुआ है, जबकि विजय कुमार पांडे को 2016 बैच में रखा गया है। वहीं, 2014 बैच में कई सीनियर अफसरों का नाम है, जिनमें उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी, और झाड़ूराम ठाकुर शामिल हैं।
Promoted IPS Batch Allotment List : गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी महीने में इन सभी अफसरों को आईपीएस अवार्ड हुआ था। ठीक साल भर बाद सभी को बैच का भी आबंटन कर दिया गया है।
इस बदलाव से छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के इन अफसरों के कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रभावी बदलाव आने की संभावना है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



