R.A. Chandrasekhar News: पीएम मोदी ने अपनी टीम में इस IPS को किया शामिल.. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘सिक्योरिटी’ पर बड़ा फैसला..

बिहार कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी झा को 31 जनवरी 2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के कार्यकाल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। वह विवेक श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

R.A. Chandrasekhar News: पीएम मोदी ने अपनी टीम में इस IPS को किया शामिल.. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘सिक्योरिटी’ पर बड़ा फैसला..

R.A. Chandrasekhar || Image- Indian Bureaucracy file

Modified Date: June 15, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: June 15, 2025 1:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आर.ए. चंद्रशेखर बने नए सचिव सुरक्षा कैबिनेट सचिवालय।
  • एसपीजी प्रमुख के रूप में संभालेंगे जिम्मेदारी अगस्त से।
  • सुनील कुमार झा बने अग्निशमन और होमगार्ड महानिदेशक।

R.A. Chandrasekhar Appointed Secretary (Security) in the Cabinet Secretariat: नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर.ए. चंद्रशेखर को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई। केरल कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी शेखर वर्तमान में आसूचना ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Image

Read More: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण 1.65 लाख करोड़ रुपये घटा

हरिनाथ मिश्रा हो रहे रिटायर

चौदह जून के आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एक अगस्त 2025 को या उसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि से कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के रूप में शेखर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि शेखर अगले महीने के अंत में हरिनाथ मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद नयी भूमिका संभालेंगे।

सुनील कुमार झा होमगार्ड महानिदेशक

R.A. Chandrasekhar Appointed Secretary (Security) in the Cabinet Secretariat: सचिव (सुरक्षा), विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) का प्रशासनिक प्रमुख होता है जो प्रधानमंत्री और उनके आधिकारिक आवास पर प्रधानमंत्री के साथ रहने वाले उनके नजदीकी परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करता है। वहीं, एक अन्य आदेश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक सुनील कुमार झा को अग्निशमन सेवाएं, सिविल डिफेंस और होमगार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Read Also: यात्री वाहन, हल्के ट्रक टायर कारोबार का विस्तार करेगी कॉन्टिनेंटल

31 जनवरी 2027 तक का कार्यकाल

बिहार कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी झा को 31 जनवरी 2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के कार्यकाल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। वह विवेक श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown