Raipur Suicide Case: रायपुर कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाबू के आत्महत्या मामले की होगी जांच.. राज्य सरकार ने कमिश्नर को दिए आदेश, आप भी पढ़ें,,
Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case अब इस मामले में राज्य सरकार ने रायपुर संभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले जाँच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case
Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case: रायपुर: कलेक्टर दफ्तर में पदस्थ बाबू प्रदीप उपाध्याय ने पिछले महीने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले प्रदीप उपाध्याय ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमे उन्होंने अपने आला अफसरों और सहकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आत्महत्या के बाद इस मामले की जांच की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश ततृतीय वर्ग संघ ने बड़े अधिकारियों से भेंट कर मामले की सूक्षम्ता से जांच और सुसाइड नोट में उल्लेखित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case वही अब इस मामले में राज्य सरकार ने रायपुर संभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले जाँच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पत्र लिखा है।


Facebook



