Raipur Police Latets News: रायपुर पुलिस के आरक्षकों ने उड़ाए जुए से बरामद लाखों रुपये.. थाना प्रभारी लाइन हाजिर, तीन सस्पेंड

इसकी खबर जैसे ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को लगी, उन्होंने सख्ती दिखाई। एसएसपी ने लिखित आदेश जारी करते हुए माना थाने के प्रभारी यमन देवांगन को लाइन हाजिर कर दिया।

Raipur Police Latets News: रायपुर पुलिस के आरक्षकों ने उड़ाए जुए से बरामद लाखों रुपये.. थाना प्रभारी लाइन हाजिर, तीन सस्पेंड

Raipur Police Latets News || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 6, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: August 6, 2025 2:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जुए की जब्त रकम गबन, तीन पुलिसकर्मी निलंबित।
  • थाना प्रभारी लाइन हाजिर, एसएसपी ने की सख्ती।
  • रायपुर पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा।

Raipur Mana Thana in-charge line attached: रायपुर: जिले के पुलिस विभाग ने हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरक्षकों ने जुए से बरामद रकम को थाने में जमा करने के बजाये गबन कर लिया। यह रकम करीब 12 लाख रुपये थी। हालांकि शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों ने सख्ती दिखाई और आरोपी जवानों को सस्पेंड कर दिया जबकि थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।

READ MORE: Gwalior Crime News: ग्वालियर में 32 लाख की लूट, एक्टिवा सवार मुनीम से कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े वारदात, CCTV में कैद हुए लुटेरे

तीन पुलिसकर्मी निलंबित

जानकारी के मुताबिक़ जुआ खेल कर लौट रहे जुआरी से 12 लाख रुपये की जब्ती की थी। नियमतः यह रकम पंचनामे के साथ थाने में जमा कराई जाने चाहिए थी लेकिन, इस रकम को हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला ने गबन की नियत से अपने पास रख लिया। ये सभी पुलिसकर्मी इस दौरान नियमित गश्त पर निकले हुए थे।

 ⁠

READ ALSO: Naxalite Encounter In Bijapur: सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जानें की खबर

एसएसपी ने दिखाई सख्ती

Raipur Mana Thana in-charge line attached: हालांकि इसकी खबर जैसे ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को लगी, उन्होंने सख्ती दिखाई। एसएसपी ने लिखित आदेश जारी करते हुए माना थाने के प्रभारी यमन देवांगन को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि आरोपी हवलदार और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown