Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आज सुबह 32 लाख रुपए की लूट कट्टे की नोक पर लुटेरों ने कर ली है। यह लूट शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह से की गई है। मुनीम आशाराम हर रोज की तरह इतनी बड़ी राशि को जमा करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्टिवा गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान दो आपाचे गाड़ियों पर सवार बदमाश आए और उन्होंने कट्टा अड़ाकर मुनीम से लूटपाट कर ली।
Gwalior Crime News: साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुनीम उनका पीछा न कर सके, लुटेरे उसकी एक्टिवा की चाबी भी निकालकर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर के आईजी, डीआईजी और एसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि लूट की घटना हुई है, लेकिन जिस तरह से इसे अंजाम दिया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि लुटेरों ने पहले से रेकी की थी।
Gwalior Crime News: एसपी का यह भी कहना है कि जब इतनी बड़ी राशि का प्रतिदिन लेन-देन होता है तो उसे जमा करवाने में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। अकेले व्यक्ति द्वारा इतनी बड़ी राशि ले जाना भी सवालों के घेरे में है। वहीं, मुनीम ने अपने साथ हुई लूट का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है।
Gwalior Crime News: हालांकि ग्वालियर एसपी का दावा है कि लुटेरे बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है, जो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ जिले की सीमाओं पर चेकिंग कर रही है।