IPS Rajiv Krishna appointed as new DGP of UP || Image- Shvetank Rekha Maurya x file
IPS Rajiv Krishna appointed as new DGP of UP: लखनऊ: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। कृष्ण भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी हैं। वह प्रशांत कुमार की जगह लेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए हैं। कृष्ण फिलहाल सतर्कता और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक (डीजी) हैं।
Senior IPS officer Rajeev Krishna has taken charge as the new Director General of Police, Uttar Pradesh. He has taken charge from the outgoing DGP Prashant Kumar, IPS.
Krishna will also continue as DG Vigilance and Director, UP Police Recruitment and Promotion Board.… pic.twitter.com/jQ9enTIi8Z
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) June 1, 2025
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने नये पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति पर सवाल उठाया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यूपी को मिला एक और कार्यवाहक डीजीपी!” यादव ने कहा, ”आज जाते-जाते वो जरूर सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे। यदि व्यक्ति की जगह संविधान और विधान के प्रति निष्ठावान रहते तो कम-से-कम अपनी निगाह में तो सम्मान पाते।”
IPS Rajiv Krishna appointed as new DGP of UP: सपा प्रमुख ने कहा, ”अब देखना ये है कि वो जो जंजाल पूरे प्रदेश में बुनकर गये हैं, नये वाले उससे मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से न्याय कर पाते हैं या फिर उसी जाल के मायाजाल में फंसकर ये भी सियासत का शिकार होकर रह जाते हैं।” यादव ने कहा, ” उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई का खामियाजा और बदहाल क़ानून-व्यवस्था क्यों झेले? जब ‘डबल इंजन’ वाले मिलकर एक अधिकारी तक नहीं चुन सकते तो भला देश-प्रदेश क्या चलाएंगे।”
यूपी को मिला एक और कार्यवाहक डीजीपी!
आज जाते-जाते वो ज़रूर सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे। यदि व्यक्ति की जगह संविधान और विधान के प्रति निष्ठावान रहते तो कम-से-कम अपनी निगाह में तो सम्मान पाते। अब देखना ये है कि वो जो जंजाल पूरे प्रदेश में…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 31, 2025