Big IAS Transfer List Issued: प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिपं CEO का भी नाम लिस्ट में

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत उत्तर कन्नड़, कारवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायचूर, जिला पंचायत रायचूर के पद पर भेजा गया है।

Big IAS Transfer List Issued: प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिपं CEO का भी नाम लिस्ट में

Karnataka IAS Transfer and Posting LIst Issued by GAD || Image- IBC24 File

Modified Date: July 9, 2025 / 03:39 pm IST
Published Date: July 9, 2025 3:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🔹 1. राज्य में 13 IAS अधिकारियों का तबादला
  • 🔹 2. नई नियुक्तियों में युवा अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी
  • 🔹 3. जिला स्तर पर भी बड़ा फेरबदल

Karnataka IAS Transfer and Posting LIst Issued by GAD: बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने राज्य के नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला लिस्ट जारी किया है। प्रभावित अफसरों में कई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी शामिल है।

Read More: Thana Incharge Transfer List Issued: एसएसपी ने किया 9 थाना प्रभारियों का तबादला.. महिला टीआई लाइन अटैच, देखें लिस्ट..

कर्नाटक IAS तबादला सूची

जारी ट्रांसफर आदेश के अनुसार विजयपुरा जिला के उपायुक्त स्थानांतरित करके भूबालन टी. स्थानांतरित करके अगले आदेश तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी गवर्नेंस केंद्र, ई-गवर्नेंस विभाग बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है।

 ⁠

सुशीला बी उपायुक्त यादगीर जिला को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के पद पर नियुक्ति मिली है। अटल जन स्नेही केंद्र के निदेशक भोयर हर्षल नारायणराव को यादगीर जिले के उपायुक्त पद पर पदस्थ किया गया है।

Karnataka IAS Transfer and Posting LIst Issued by GAD: पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रही बैच 2021 की आईएएस अधिकारी अपर्णा रमेश को डायरेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी ऑफ सिटिजन सर्विसेज (ईडीसीएस) को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, ई-गवर्नेंस बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एचआरएमएस 2.0 वित्त विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

ज़ेहेरा नसीम, प्रबंध निदेशक, कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज़ कॉरपोरेशन, बेंगलुरु को अगले आदेश तक क्षेत्रीय आयुक्त, कुलबर्गा डिवीजन के पद पर नियुक्त किया गया है। वह कृष्णा बाजपेई का स्थान ग्रहण करेंगी।

डॉ. आनंद के., मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला पंचायत, दक्षिण कन्नड़ मंगलुरु को विजयपुराय जिले के उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत रायचूर पद पर कार्यरत पांडवे राहुल तुकाराम को अतिरिक्त आयुक्त, लोक शिक्षणकुलबर्गी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read Also: International court warrants Taliban leaders: तालिबानी नेताओं को अंतर्राष्ट्रीय अदालत का वारंट.. महिलाओ की प्रताड़ना और राजनीतिक अत्याचार का आरोप

Karnataka IAS Transfer and Posting LIst Issued by GAD: डॉ दिनेश ससी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गवर्नेंस केंद्र (ई-गवर्नेंस) विभाग को अगले आदेश तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत उत्तर कन्नड़ कारवार के पद पर नियुक्त किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत उत्तर कन्नड़, कारवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायचूर, जिला पंचायत रायचूर के पद पर भेजा गया है।

Image

Image


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown