International court arrest warrants Taliban leaders: न्यूयार्क: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने लगभग चार साल पहले सत्ता पर काबिज होने के बाद से महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार करने के आरोप में तालिबान के सर्वोच्च नेता और अफगानिस्तान के उच्चतम न्यायालय के प्रमुख के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
वारंट में नेताओं पर ‘लिंग, लिंग पहचान या अभिव्यक्ति पर तालिबान की नीति का पालन न करने वाले व्यक्तियों को प्रताड़ित’ करने का भी आरोप लगाया गया है। इसमें लड़कियों और महिलाओं के सहयोगी माने जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राजनीतिक आधार पर अत्याचार करने का भी आरोप लगाया गया है।
International court arrest warrants Taliban leaders: ये वारंट तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुनजादा और अफगानिस्तान के उच्चतम न्यायालय के प्रमुख अब्दुल हकीम हक्कानी के खिलाफ जारी किए गए हैं।
BREAKING:
The ICC issued arrest warrants for Taliban leader Hibatullah Akhundzada and Supreme Court head Abdul Hakim Haqqani for persecuting women.
Earlier, Russia became the first country in the world to officially recognize the Taliban’s rule in Afghanistan. pic.twitter.com/I9GacTyRnW
— Visegrád 24 (@visegrad24) July 8, 2025