पीएमएवाई-शहरी के तहत 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी : समीक्षा
पीएमएवाई-शहरी के तहत 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी : समीक्षा
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आर्थिक समीक्षा 2024-25 में शुक्रवार को कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के लाभार्थियों के लिए कुल 1.18 करोड़ मकान मंजूर किए गए हैं।
सरकार ने शहरी क्षेत्रों में स्थायी आवास उपलब्ध कराने के लिए 2015 में पीएमएवाई-यू की शुरुआत की थी। एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को मदद के लिए सितंबर, 2024 में पीएमएवाई-यू 2.0 की शुरुआत हुई थी।
आर्थिक समीक्षा 2024-25 में कहा गया, ‘‘25 नवंबर, 2024 तक कुल 1.18 करोड़ मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 1.14 करोड़ मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है और 89 लाख से अधिक मकान तैयार हो चुके हैं।’
फिलहाल 29 राज्य और संघ शासित प्रदेश पीएमएवाई-यू 2.0 को लागू करने के लिए करार कर चुके हैं।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



