Summer Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस रूट से गुजरेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और बुकिंग डिटेल्स…
Summer special trains for UP-Bihar: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस रूट से गुजरेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और बुकिंग डिटेल्स
Summer special trains for UP-Bihar
Summer special trains for UP-Bihar: मुंबई। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी…! गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ भी देखने को मिल रही है। रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मध्य रेल ने पैसेजंर्स की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग पर दादर-गोरखपुर, एलटीटी मुंबई-गोरखपुर और सीएसएमटी मुंबई-दानापुर के बीच 12 अनारक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी।
दादर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष
ट्रेन क्रमांक 01015 अनारक्षित विशेष दिनांक 27.04.2024, 01.05.2024 और 04.05.2024 को दादर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01016 अनारक्षित विशेष दिनांक 29.04.2024, 03.05.2024 और 06.05.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे दादर पहुंचेगी। अनारक्षित विशेष ट्रेनों की 3-3 सेवाएं यानी कुल 6 सेवाएं चलाई जाएंगी।
सीएसएमटी मुंबई-दानापुर अनारक्षित विशेष
ट्रेन क्रमांक 01051 अनारक्षित विशेष दिनांक 28.04.2024 को 23.20 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन क्रमांक 01052 अनारक्षित विशेष दिनांक 30.04.2024 को 13.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
एलटीटी मुंबई-गोरखपुर अनारक्षित
Summer special trains for UP-Bihar: ट्रेन क्रमांक 01427 अनारक्षित विशेष एलटीटी मुंबई से 01.05.2024 को 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01428 अनारक्षित विशेष दिनांक 28.04.2024 और 03.05.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इस ट्रेन की 3 सेवाएं चलाई जाएंगी।
वैसे सभी ट्रेनें अनारक्षित रूप से चलेंगी और प्रस्थान से पहले (यात्रा आरंभ होने से पूर्व) सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लागू सामान्य शुल्क के साथ यूटीएस प्रणाली के माध्यम से बुक की जाएंगी।

Facebook



