मई में घरेलू उड़ानों से 140.56 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा कीः डीजीसीए

मई में घरेलू उड़ानों से 140.56 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा कीः डीजीसीए

मई में घरेलू उड़ानों से 140.56 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा कीः डीजीसीए
Modified Date: June 24, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: June 24, 2025 10:25 pm IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) देश के भीतर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या मई में सालाना आधार पर 1.89 प्रतिशत बढ़कर 140.56 लाख हो गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए के मासिक आंकड़ों से पता चलता है कि मई, 2024 में घरेलू एयरलाइंस से 137.96 लाख विमान यात्रियों ने उड़ान भरी थी।

पिछले महीने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कुल 93.09 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 64 प्रतिशत रही।

 ⁠

इसके बाद एयर इंडिया समूह की उड़ानों से 37.22 लाख लोगों ने यात्रा की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 26.5 प्रतिशत रही।

समीक्षाधीन माह में दो अन्य प्रमुख एयरलाइंस अकासा एयर और स्पाइसजेट ने क्रमशः 7.48 लाख और 3.40 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।

इसके साथ अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी 5.3 प्रतिशत रही, जबकि स्पाइसजेट की कुल घरेलू यात्री यातायात में हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत रही।

आंकड़ों के अनुसार, निर्धारित समय पर उड़ान भरने के मामले में इंडिगो सबसे आगे रही और उसकी सबसे अधिक 84 प्रतिशत उड़ानें समय पर रहीं। एयर इंडिया ने छह प्रमुख हवाई अड्डों से 79.7 प्रतिशत उड़ानें समय पर संचालित कीं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में