भारत-म्यांमा सीमा से तस्करी करके लाया गया 15.93 किलो सोना बरामद

भारत-म्यांमा सीमा से तस्करी करके लाया गया 15.93 किलो सोना बरामद

भारत-म्यांमा सीमा से तस्करी करके लाया गया 15.93 किलो सोना बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 13, 2022 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने भारत-म्यांमा सीमा से तस्करी करके लाया गया 15.93 किलो सोना बरामद किया है जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीआरआई के अधिकारियों ने ‘गोल्ड ऑन द हाइवे’ अभियान के तहत खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेल के दो टैंकरों और एक ट्रक पर निगरानी रखी जो मणिपुर के माओ से असम के गुवाहाटी जा रहे थे।

मंत्रालय ने बताया कि इन वाहनों को 12 मई की सुबह गुवाहाटी और दीमापुर में अलग-अलग स्थानों पर रोका गया। इनसे कुल 15.93 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जो बिस्कुट के रूप में है और उसकी कीमत 8.38 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

 ⁠

इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन वाहनों को जब्त किया गया है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में