LPG Gas Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सामने आई बड़ी खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घट गए दाम

LPG Gas Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सामने आई बड़ी खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घट गए दाम

LPG Gas Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सामने आई बड़ी खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घट गए दाम

LPG Gas Cylinder Price | Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 1, 2025 / 07:25 am IST
Published Date: February 1, 2025 7:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • बजट पेश होने से पहले बड़ी राहत
  • 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
  • एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली: LPG Gas Cylinder Price आज का दिन देश की जनता के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला ​सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करने जा रही है। लेकिन इससे पहले आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आज एक फरवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर के सस्ता हो गई है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती हुई है। इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read More: कल से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, न्याय के देवता शनिदेव करेंगे बेड़ा पार, मिलेगी हर काम में कामयाबी 

रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 के बाद से अपरिवर्तित हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, खाद्य पदार्थों की दुकानों, फूड स्टॉल और शादी-ब्याह में होता है। ऐसे में इस कटौती के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापारियों और आम जनता को गैस सिलेंडर के खर्चों में कुछ राहत मिलेगी, जो कि देश के आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।

 ⁠

Read More: HC Order on Promotion: नायब तहसीलदारों का तहसीलदार बनने का रास्ता साफ़.. अदालत के आदेश से मिली अफसरों को राहत

आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कमी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, इस बदलाव के बाद विभिन्न शहरों में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई कीमतें इस प्रकार होंगी

  • दिल्ली: 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1797 रुपये हो गई है, जो पहले 1804 रुपये थी।
  • कोलकाता: यहां गैस सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो गई है।
  • मुंबई: मुंबई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1749.50 रुपये है, जबकि पहले यह 1756 रुपये का मिल रहा था।
  • चेन्नई: चेन्नई में इस एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1959.50 रुपये है।

यह कटौती छोटे व्यापारियों और होटल उद्योग के लिए राहत का कारण बन सकती है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read More: Dhamtari Mayor Election 2025: इस निगम में नहीं होगा कांग्रेस का कोई उम्मीदवार, डमी कैंडिडेट का नामांकन हुआ निर्दलीय, अब चुनावी मैदान में सिर्फ 8 उम्मीदवार 

क्या है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

आपको बता दें कि घर में काम आने वाले गैस सिलेंडर के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी भी घरेलू सिलेंडर पुराने कीमतों पर मिल रहा है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में इस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है। उधर कोलकाता में यह रसोई गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।