4G services will start in these 2800 villages of odisa

प्रदेश के इन 2800 गांवों में शुरू होगी 4जी सेवाएं, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

4G services : ओडिशा के करीब 2,800 गांवों को जल्द 4जी मोबाइल संपर्क की सुविधा मिलेगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 31, 2022/5:11 pm IST

भुवनेश्वर।  ओडिशा के करीब 2,800 गांवों को जल्द 4जी मोबाइल संपर्क की सुविधा मिलेगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें :  ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

केंद्र सरकार की डिजिटल समावेशन नीति के तहत राज्य के कुल 2,792 गांवों को 4जी नेटवर्क के तहत लाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इनमें से सबसे अधिक 465 गांव कंधमाल जिले में होंगे। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए 27 जुलाई को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें : खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही थम गई सांसे

केंद्र ने देश के दूरदराज और मुश्किल इलाकों के 24,680 गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 26,316 करोड़ रुपये की राशि रखी है। इस परियोजना का क्रियान्वयन बीएसएनएल करेगी। इसका वित्तपोषण यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (यूएसओ) कोष से किया जाएगा। परियोजना लागत में पूंजीगत व्यय के लिए पांच साल का परिचालन खर्च शामिल है।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ