5 Days Working in Banks Latest News: ‘बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम…हर शनिवार और रविवार को छुट्टी’ पांच दिन वर्किंग कल्चर की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने खोला मोर्चा

5 Days Working in Banks Latest News: 'बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम...हर शनिवार और रविवार को छुट्टी' पांच दिन वर्किंग कल्चर की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने खोला मोर्चा

5 Days Working in Banks Latest News: ‘बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम…हर शनिवार और रविवार को छुट्टी’ पांच दिन वर्किंग कल्चर की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने खोला मोर्चा

5 Days Working in Banks Latest News: 'बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम...हर शनिवार और रविवार को छुट्टी' / Image: IBC24 Customized

Modified Date: January 23, 2026 / 09:44 am IST
Published Date: January 23, 2026 9:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे बैंककर्मी
  • हर दिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने पर सहमति
  • 27 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल

जयपुर: 5 Days Working in Banks Latest News  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को राजस्थान में प्रदर्शन किया। जयपुर में बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने शाम के समय स्टैच्यू सर्किल से भगवान दास रोड तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए। बैंक कर्मचारियों ने ‘बैंकों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू करो’ की तख्तियां ले रखी थी।

बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह

5 Days Working in Banks Latest News यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य में अन्य जगह भी बैंक शाखाओं और कार्यालयों में इसी तरह के प्रदर्शन हुए। यूएफबीयू के संयोजक महेश मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते कार्यभार, कर्मचारियों की भारी कमी और लगातार बढ़ते दबाव के बावजूद पांच दिवसीय सप्ताह की मांग वर्षों से लंबित है, जबकि केंद्र सरकार के अधिकांश विभागों एवं कई सार्वजनिक उपक्रमों में यह व्यवस्था पहले से लागू है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार एवं बैंक प्रबंधन द्वारा इस बारे में शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और अधिक व्यापक एवं तीव्र किया जाएगा।

भोपाल में भी एकजुट हुए बैंक कर्मचारी

दूसरी ओर भोपाल में भी बैंक कर्मचारियों ने 5 डे वीक वर्किंग कल्चर की मांग करते हुए गुरुवार शाम 5 बजे पंजाब नैशनल बैंक इंदिरा प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 27 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल होगी। फिर भी मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी।

साल 2025 से मिला है आश्वासन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में 5 कार्य दिवस लागू करने की मांग करता आ रहा है। 2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते/7वें जॉइंट नोट में भारतीय बैंक संघ (IBA) और केंद्र सरकार द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी। जिसके अनुसार प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया और अन्य शनिवारों को आधे दिन के बजाय पूरा कार्य दिवस किया गया।

उस समय यह भी आश्वासन दिया गया था कि शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की मांग पर उचित समय पर विचार किया जाएगा, किंतु यह मुद्दा लंबित रहा। 2022 में केंद्र सरकार और भारतीय बैंक संघ ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के साथ इस विषय पर चर्चा करने पर सहमति जताई। ताकि कार्य घंटे बढ़ाकर शेष शनिवारों को अवकाश घोषित किया जा सके। साल 2023 में चर्चा के पश्चात यह सहमति बनी कि सोमवार से शुक्रवार के कार्य घंटे प्रतिदिन 40 मिनट बढ़ाए जाएंगे और शेष शनिवारों को अवकाश घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"