वाशिंगटन, तीन फरवरी (एपी) अमेरिका में बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आई है। कंपनियों ने जनवरी महीने में 5,17,000 लोगों को नौकरियां दीं।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के महंगाई को काबू में लाने के लिये नीतिगत दर के मामले में आक्रामक रुख और उसके कारण वृद्धि पर असर देखते हुए रोजगार का यह आंकड़ा काफी महत्वपूर्ण है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ बेरोजगारी दर घटकर 3.4 प्रतिशत पर आ गयी जो 1969 के बाद सबसे कम है।
सरकार ने शुक्रवार को रोजगार के जो आंकड़े दिये, वे श्रम बाजार की मजबूत स्थिति को बताते हैं। आंकड़ों के अनुसार, बरोजगारी की दर नीचे आई है और छंटनी भी कम हुई है। साथ ही कई नौकरियां आ रही हैं।
रोजगार में वृद्धि तब हुई है, जब कई अर्थशास्त्रियों ने मंदी की आशंका जतायी है।
एपी
रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अडाणी समूह की सात कंपनियों के शेयरों में गिरावट
12 hours ago