School winter vacation 2026: नए साल पर हो गई बच्चों की मौज! लगातार 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने किया ऐलान
School winter vacation 2026: नए साल पर फिर हो गई बच्चों की मौज! लगातार इतने इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने किया ऐलान
School winter vacation 2026 | Photo Credit: IBC24
- हरियाणा में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित
- कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया निर्णय
- बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को विशेष रूप से बुलाया जा सकता है
नई दिल्ली: School winter vacation 2026 साल 2026 का आगाज हो चुका है। जिसके बाद एक बार फिर स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। बच्चों को स्कूलों की छुट्टी मिलने जा रही है। जिससे स्कूली बच्चों की मौज हो गई है। सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आज से सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी लग गई है।
School winter vacation 2026 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
दरअसल, हरियाणा सरकार ने कड़ाके की ठंड के बीच आज से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी है। सभी स्कूलों में आज एक जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी है। यानी अब सीधे 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।
इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, पंचकूला की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश संबंधी निर्देशों की सख्ती से पालन सुनिश्चित की जाए।
मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
शीतकालीन अवकाश के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों के मानकों के अनुसार अगर आवश्यक हो, तो 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निर्धारित शेड्यूल के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विद्यालय बुलाया जा सकता है। यह व्यवस्था केवल बोर्ड कक्षाओं के लिए लागू होगी। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।
इन्हें भी पढ़े:-
- Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, तो भड़क गए मौलाना, जारी किया फतवा बोले- मांगो अल्लाह से माफी
- Kailash Vijayvargiya Apology: “मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए”, रिपोर्टर से झगड़े के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया खेद, कांग्रेस मांग रही इस्तीफा

Facebook



