One Rupee X-ray Scheme: सिर्फ 1 रुपए में एक्स-रे! गरीब और जरूरतमंदों के लिए विधायक ने शुरू की अनोखी पहल, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने एक बार फिर अपने विधानसभा के लिए एक नई योजना लाई है।

One Rupee X-ray Scheme: सिर्फ 1 रुपए में एक्स-रे! गरीब और जरूरतमंदों के लिए विधायक ने शुरू की अनोखी पहल, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

One Rupee X-ray Scheme/ image source: IBC24

Modified Date: January 1, 2026 / 06:09 pm IST
Published Date: January 1, 2026 6:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने 1 रुपए में एक्स-रे सुविधा शुरू की।
  • योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए, जो महंगे टेस्ट नहीं करा सकते।
  • विधायक कार्यालय में पहले नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा भी शुरू की जा चुकी है।

One Rupee X-ray Scheme: वैशालीनगर: छत्तीसगढ़ से वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने एक बार फिर अपने विधानसभा के लिए एक नई योजना लाई है। वैशालीनगर विधानसभा के लोग अब 1 रुपए में एक्स-रे करा सकेंगे। आज विधायक रिकेश सेन ने इसकी शुरुआत आज शांतिनगर स्थित अपने कार्यालय से की है।

विधायक ने क्या बताया ?

One Rupee X-ray Scheme: विधायक रिकेश ने बताया कि कई जरूरतमंद ऐसे है जिनके पास महंगे एक्स-रे कराने के लिए पैसे नहीं होते।ऐसे लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्होने यह फैसला लिया। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में यह इकलौती विधानसभा है जहां वे सरकारी योजना से अलग हटकर अपनी खुद की योजना के जरिए लोगों की मदद करते हैं।

 ⁠

नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा भी प्रारंभ

One Rupee X-ray Scheme: बता दें कि इससे पहले विधायक कार्यालय में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा प्रारंभ की है, जिसका हर रोज सैकड़ों लोग लाभ ले रहे हैं। यहां ब्लड सैंपल से 31 तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। वही विधायक रिकेश सेन ने पहले हैलेमेट बैंक और कंबल बैंक भी शुरू की है जिसमें कई लोग फायदा उठा रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।