नई दिल्ली। 5G service launched in 11 cities जियो ने अपनी 5जी सर्विस इसी साल अक्टूबर में लॉन्च की थी। जिसके बाद कई शहरों में 5जी सेवा का विस्तार भी हुआ। जिसके बाद नए साल के मौके पर कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 11 शहरों में Jio 5G की सर्विस लॉन्च कर दी है। कंपनी की 5G सर्विस पहले से ही 13 शहरों और गुजरात के 33 जिला मुख्यालयों में उपलब्ध है।
5G service launched in 11 cities 11 शहरों की लिस्ट में लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नाशिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी का नाम शामिल हुआ है। जियो ने नए साल के मौके पर इन शहरों के लोगों को 5G का तोहफा दिया है।
आपको बता दें कि Jio True 5G नेटवर्क पर यूजर्स को 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। कंपनी ने अभी तक 5G रिचार्ज प्लान्स का ऐलान नहीं किया है। जियो 5G सर्विस यूज करने के लिए कंज्यूमर्स को वेलकम ऑफर दे रहा है। कंपनी ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स को ही दे रही है।
नोमुरा ने 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान…
16 hours agoसरकार ने कहा, अप्रैल-नवंबर के दौरान 1.2 लाख से अधिक…
16 hours ago