देश के 50 बैंक डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में, मेहुल चोकसी का नाम टॉप पर, कांग्रेस ने मांगा पीएम से जवाब

देश के 50 बैंक डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में, मेहुल चोकसी का नाम टॉप पर, कांग्रेस ने मांगा पीएम से जवाब

  •  
  • Publish Date - April 28, 2020 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नईदिल्ली। बैंकों ने 50 डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है, इनमें भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है, रिजर्व बैंक ने यह जानकारी एक आरटीआई आवेदन के तहत दी है, जिसके बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है और इस पर पीएम से जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें:15 लाख प्रवासी मजदूरों को अपने ही राज्य में रोजगार देगी ये सरकार, अभियान पर श…

यह जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी सरकार भगोड़ों के साथ है’। आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार कानून के तहत देश के केंद्रीय बैंक से 50 विलफुल डिफाल्टर्स का ब्योरा और उनके द्वारा लिए गए कर्ज की 16 फरवरी तक की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी।

ये भी पढ़ें: 7th pay commission : सरकारी पदों पर बंपर भर्ती, देखें वेतनमान- योग्…

बता दें कि ऐसे कर्जदार जो सक्षम होने के बावजूद जानबूझकर कर्ज नहीं चुका रहे, लेकिन जब इनसे कर्ज वापसी की उम्मीद नहीं रहती तो बैंक इनके कर्ज को राइट ऑफ कर देते हैं यानी बट्टे खाते में डाल देते हैं। आरबीआई ने बताया कि इस राशि (68607 करोड़ रुपये) में बकाया और टेक्निकली या प्रूडेंशियली 30 सितंबर, 2019 तक बट्टा खाते में डाली गई रकम है।

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, ऑडिट रिपोर्ट में ​जीएसटी…

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस पर कहा, ‘बैंक लुटेरों द्वारा पैसा लूटो-विदेश जाओ-लोन माफ कराओ ट्रैवल एजेंसी का पर्दाफाश! ‘भगोड़ों का साथ-भगोड़ों का लोन माफ’ बन गया है भाजपा सरकार का मूलमंत्र।’ उन्होंने कहा, ’16 मार्च, 2020 को संसद में राहुल गांधी ने देश के सबसे बड़े 50 बैंक घोटालेबाजों के नाम मोदी सरकार से पूछे। वित्त मंत्री और सरकार ने षडयंत्रकारी चुप्पी साधकर ये नाम जगजाहिर करने से इंकार कर दिया।’

ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भी शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में तेजी तो निफ्टी …

इन डिफाल्टर्स की सूची मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड शीर्ष पर है, जिस पर 5,492 करोड़ रुपये का कर्ज है, उइसके अलावा, गिली इंडिया लिमिटेड और नक्षत्र ब्रांड्स लिमिटेड ने क्रमश: 1,447 करोड़ रुपये और 1,109 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, चोकसी इस समय एंटीगुआ और बारबाडोस द्वीप समूह के नागरिक है जबकि उसका भांजा व भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस समय लंदन में है।