पंजाब में सहायता-प्राप्त शिक्षण संस्थानों में छठे वेतन आयोग को सैद्धांतिक मंजूरी

पंजाब में सहायता-प्राप्त शिक्षण संस्थानों में छठे वेतन आयोग को सैद्धांतिक मंजूरी

पंजाब में सहायता-प्राप्त शिक्षण संस्थानों में छठे वेतन आयोग को सैद्धांतिक मंजूरी
Modified Date: June 24, 2024 / 08:53 am IST
Published Date: June 24, 2024 8:53 am IST

चंडीगढड, 20 जून (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके विभाग ने राज्य के सहायता-प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की अनुशंसाएं लागू करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

चीमा ने बयान में कहा कि इस फैसले से स्कूली शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों के तहत सहायता-प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के कर्मचारियों, उच्च शिक्षा विभाग के तहत इन संस्थानों के गैर-शिक्षक कर्मचारियों और सहायता-प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ होगा।

चीमा ने कहा, ‘‘संबंधित प्रशासनिक विभागों को सहायता-प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों और सहायता-प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग के कार्यान्वयन के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया गया है।’’

 ⁠

बयान के मुताबिक, प्रशासनिक विभाग सभी सहायता-प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के पिछले तीन वर्षों के वित्तीय विवरणों की जांच करेंगे, ताकि घाटे का विश्लेषण किया जा सके और वित्तीय निहितार्थ बताते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासनिक विभागों के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद वित्त विभाग इन संस्थानों को वित्तीय मंजूरी देगा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"