फरवरी में 78.27 लाख घरेलू विमान यात्री, पिछले साल से 36.71 प्रतिशत कम: डीजीसीए

फरवरी में 78.27 लाख घरेलू विमान यात्री, पिछले साल से 36.71 प्रतिशत कम: डीजीसीए

फरवरी में 78.27 लाख घरेलू विमान यात्री, पिछले साल से 36.71 प्रतिशत कम: डीजीसीए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 17, 2021 3:07 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि फरवरी 2021 में लगभग 78.27 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 36.71 प्रतिशत कम है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, जनवरी में देश के भीतर 77.34 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की।

डीजीसीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने फरवरी में 42.38 लाख यात्रियों को लेकर हवाई यात्रा की जो कुल घरेलू बाजार का 54.2 प्रतिशत हिस्सा है। स्पाइसजेट ने कुल 9.62 लाख यात्रियों के साथ उड़ाने भरीं, जो कुल बाजार का 12.3 प्रतिशत हिस्सा है।

 ⁠

आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी महीने के दौरान, एयर इंडिया, गोएयर, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने फरवरी में क्रमश: 9.16 लाख, 5.81 लाख, 5.4 लाख और 5.21 लाख यात्रियों को लेकर उड़ानें भरीं।

डीजीसीए के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा, गोएयर, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की भरी सीटों का अनुपात 74.4 प्रतिशत, 73.7 प्रतिशत, 76.5 प्रतिशत, 78.3 प्रतिशत और 67.9 प्रतिशत था।

नियाकम ने कोविड के कारण उड़ानों में क्षमता से कम सीटें भरने की इजाजत दी है। अभी वे 80 प्रतिशत सीट के लिए ही बुकिंग कर सकती हैं।

भारत ने कोरोनावायरस महामारी के चलते दो माह की पाबंदी के बाद पिछले साल 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में