7th pay Commission Arrears Payment Date: होली से पहले एरियर भुगतान को लेकर बड़ा फैसला! इस दिन खाते में आएगी रकम, नहीं डाले पैसे तो होगी कार्रवाई | Order to Pay Arrears of Ex Coal india Employees

7th pay Commission Arrears Payment Date: होली से पहले एरियर भुगतान को लेकर बड़ा फैसला! इस दिन खाते में आएगी रकम, नहीं डाले पैसे तो होगी कार्रवाई

7th pay Commission Arrears Payment Date: होली से पहले एरियर भुगतान को लेकर बड़ा फैसला! इस दिन खाते में आएगी रकम

Edited By :   Modified Date:  March 21, 2024 / 02:32 PM IST, Published Date : March 21, 2024/2:32 pm IST

धनबाद: 7th pay Commission Arrears Payment Date लंबे समय से बकाया एरियर का इंतजार कर रहे कोल इंडिया के पूर्व कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया एरियर भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। बकाया ​एरियर के भुगतान के लिए कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन ने सभी सहायक कोल कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी हाल में 31 मार्च तक बकाया एरियर का भुगतान करें।

Read More: Bilaspur News: सारंगढ़ उपजेल में बंदियों की पिटाई का मामला, HC ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश

7th pay Commission Arrears Payment Date मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न संभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एनसीडब्ल्यूए-11 बकाये का भुगतान कोल कंपनियों ने नहीं किया। इसका भुगतान 31 मार्च तक करें। पत्र मिलते ही बीसीसीएल, ईसीएल व सीसीएल में कार्मिक विभाग की टीम इसकी तैयारी में जुट गई है। ऐसे कर्मियों की संख्या करीब करीब 18 हजार है।

Read More: Today Live News & Updates 21st March 2024 : कांग्रेस ने शुरू की अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की तैयारियां, जारी की उम्मीदवारों से लैस पहली सूची 

वहीं, कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों में वैधानिक व सामान्य कर्मी का तबादला किया गया है, लेकिन उनका भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। इन कर्मियों का भी भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया है।

Read More: Arunachal Pradesh Election 2024 : अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की पहली सूची जारी, इतने उम्मीदवारों के नाम शामिल 

बीसीसीएल में भी इस तरह के मामले है। यहां निदेशक वित्त आरके साहय, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैय्या इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा इसे पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जाएगी।

Read More: Raipur to Ayodhya Bus: अब रायपुर से सीधे पहुंचेंगे राम के धाम अयोध्या.. शुरू होने जा रही हैं बस सेवा, जानें क्या होगा रुट..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp