7th Pay Commission Calculator: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश, खुद सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी | Govt Order to Hike 5 Percent DA of Employees Before Holi

7th Pay Commission Calculator: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश, खुद सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

7th Pay Commission Calculator: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश, खुद सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2024 / 10:19 AM IST, Published Date : March 6, 2024/10:10 am IST

अगरतला: 7th Pay Commission Calculator त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंगलवार को घोषणा की। साहा ने विधानसभा में यह ऐलान करते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी। साहा ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की जरूरत होगी।

Read More: EX CM Sister Dies: पूर्व मुख्यमंत्री की बड़ी बहन का निधन, लंबे समय से थी बीमार, कांग्रेस पार्टी सहित सियासी गलियारों में शोक की लहर

7th Pay Commission Calculator मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा में डीए बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बताया कि इस फैसले से लगभग 1.06 लाख कर्मचारियों और 82 हजार पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा। इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता है। इससे त्रिपुरा राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स काफी राहत महसूस करेंगे। सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।

Read More: CG Dhan Bonus 2024: किसानों को दिए जाने वाले धान के बोनस को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुद सीएम विष्णुदेव साय ने दी अहम जानकारी

माणिक साहा ने बताया कि राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स की इस हाइक के बाद 25 फीसदी डीए मिलेगा। राज्य सरकार इस मद में खर्च होने वाले 500 करोड़ रुपये का प्रबंध कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज बजट सेशन के दौरान मैं डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर रहा हूं। राज्य सरकार की तरक्की में कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए उनका डीए 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के बजट की भी सराहना की।

Read More: Jyotiraditya Scindia Visit Guna: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना दौरा आज, ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से करेंगे बातचीत

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp