7th Pay Commission DA Hike: आज होगा 3 से 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान!.. दशहरे से पहले सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 2025 की सबसे बड़ी सौगात..

मौजूदा छमाही के लिए पहले महंगाई भत्ते का ऐलान इसी साल के मार्च में किया गया था। सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में 2 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की थी। इसके साथ ही कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया था।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 01:28 PM IST

7th Pay Commission DA Hike || Image- IBC24 News Archives

HIGHLIGHTS
  • 7वें वेतन आयोग की अंतिम DA बढ़ोतरी
  • DA 55% से बढ़कर 58-59% संभव
  • 8वें वेतन आयोग की तैयारी तेज

7th Pay Commission DA Hike: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय कैबिनेट के महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सबसे बड़ा ऐलान सरकारी कर्मचारियों को लेकर हो सकता है। केंद्र की सरकार दूसरी छमाही के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि 7वें वेतनमान के आखिरी डीए बढ़ोतरी का प्रतिशत 3 से 4 फ़ीसदी तक हो सकता है। दरसअल सरकार ने 8वें वेतनमान को नए साल से लागू किये जाने का ऐलान किया है। ऐसे में केंद्र के तहत नियोजित कर्मियों में इस संभावित ऐलान को लेकर काफी उम्मीदें है।

जानें क्या हो सकते है बड़े संभावित फैसले

इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से अधोसंरचना से जुड़े कई बड़े निर्णयों को मंजूरी मिल सकती है। रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी भी संभव है। कैबिनेट से दलहन उत्पादन में वृद्धि के लिए अगले छह साल के लिए 11000 करोड़ रुपए की योजना को दी जा सकती है। कैबिनेट से असम में चार लेन की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी मिल सकती है, जिसमें 7000 करोड़ रुपये की लागत का 35 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड हाईवे भी शामिल है।

50 प्रतिशत के पर पहुंचा भत्ता

7th Pay Commission DA Hike: बता दें कि, 7वें वेतन आयोग का समयकाल इसी साल के आखिर यानी 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में अब लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की नजर 8वें पे कमीशन की ओर हैं। देशभर में करीब 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और लगभग 62 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग का ऐलान तो कर दिया था, लेकिन अभी तक आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से इसकी प्रक्रिया में देरी हो रही है। लेकिन माना जा रहा है कि अब इसकी दिशा में तेजी से कदम लिया जाएगा।

सरकारी नौकरी की सैलरी सिर्फ बेसिक वेतन तक सीमित नहीं होती। इसमें DA यानी महंगाई भत्ता, HRA यानी हाउस रेंट अलाउंट और TA ट्रैवल अलाउंस जैसे कई भत्ते मिलते हैं। आज के समय में ये भत्ते कुल सैलरी का करीब 50% हिस्सा बन चुके हैं।

गौरतलब है कि, मौजूदा छमाही के लिए पहले महंगाई भत्ते का ऐलान इसी साल के मार्च में किया गया था। सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में 2 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की थी। इसके साथ ही कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया था।

क्या होता है महंगाई भत्ता?

7th Pay Commission DA Hike: बता दें कि, महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारियों को मुद्रास्फीति की भरपाई करने और बढ़ती जीवन-यापन लागतों के अनुरूप उनका वेतन सुनिश्चित करने के लिए दिया जाने वाला एक वित्तीय लाभ है। जहाँ मूल वेतन हर 10 साल में वेतन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है, वहीं डीए कर्मचारियों को मुद्रास्फीति का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए समय-समय पर समायोजन सुनिश्चित करता है।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है?

3% से 4% तक डीए बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा?

जनवरी 2025 से 8वें वेतन आयोग के लागू होने की संभावना है।

महंगाई भत्ता क्यों दिया जाता है?

यह भत्ता महंगाई की भरपाई और जीवन यापन में सहूलियत के लिए दिया जाता है।