राजधानी में 80 रुपए/किलो हुए टमाटर के दाम, एक ही दिन में बिका 10 टन टमाटर, जानें आपके शहर के रेट…

80 rupees per kg tomato in Jaipur: जयपुर में सोमवार से 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है।

राजधानी में 80 रुपए/किलो हुए टमाटर के दाम, एक ही दिन में बिका 10 टन टमाटर, जानें आपके शहर के रेट…

Tomato Rates today

Modified Date: July 17, 2023 / 11:14 pm IST
Published Date: July 17, 2023 11:14 pm IST

80 rupees per kg tomato in Jaipur : जयपुर। देश के कई राज्यों में टमाटरों के दामों ने लोगों ने परेशानियां बढ़ा दी हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और फिलहाल इनमें कोई कमी होती नहीं दिख रही है। कई लोग सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल करना भी बंद कर चुके हैं। मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने से शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं। चंडीगढ़ में तो इसके फुटकर दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो तक बिका।

read more : सोफिया अंसारी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें… 

80 rupees per kg tomato in Jaipur : तो वहीं जयपुर में सोमवार से नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन शहर के अलग-अलग दस स्थान पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे गए। शाम तक 10 टन तक टमाटर बिक गए। नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि मंगलवार से 15 स्थानों पर सस्ते टमाटरों की बिक्री की जाएगी। अलग अलग इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक लोग सस्ते टमाटर खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि नासिक से 18 टन अतिरिक्त टमाटर मंगाए गए हैं।

 ⁠

read more : 26 या 38 किसमें कितना दम…! जेपी नड्डा का 38 पार्टियों को न्योता, ये दल होंगे NDA की बैठक में शामिल 

80 rupees per kg tomato in Jaipur

सोडाला में 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास, श्याम नगर पुलिस थाने के पास, स्वर्ण पथ मानसरोवर, तेजाजी मंदिर, मानसरोवर, शास्त्री नगर में काव्या हॉस्पिटल के पास, बनीपार्क में कलक्ट्रेट सर्कल, टोंक रोड पर दुर्गापुरा व गौशाला, त्रिवेणी नगर में गोपालपुरा बाइपास, ज्योति नगर थाने के पास, आदर्श नगर, सांगानेर पुलिस थाना, मालवीय नगर अपेक्स सर्कल, सीतापुरा में इंडिया गेट और सहकार मार्ग पर सस्ते टमाटर की बिक्री होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years