26 या 38 किसमें कितना दम…! जेपी नड्डा का 38 पार्टियों को न्योता, ये दल होंगे NDA की बैठक में शामिल

NDA meeting in Delhi : भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ सालों में एनडीए का ग्राफ बढ़ा है।

26 या 38 किसमें कितना दम…! जेपी नड्डा का 38 पार्टियों को न्योता, ये दल होंगे NDA की बैठक में शामिल

JP Nadda's Tenure Extended

Modified Date: July 17, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: July 17, 2023 10:23 pm IST

NDA meeting in Delhi : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष ने कमर कस ली है। विपक्ष ने आज बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक आयोजित की जिसमें 26 पार्टियों ने शिरकत की। तो वहीं मंगलवार को एनडीए की बैठक होने वाली है। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ सालों में एनडीए का ग्राफ बढ़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल होंगे। इसकी पुष्टि हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि विकास का एजेंडा बढ़ाने के लिए लोगों की चाहत बढ़ी है और उसी के कारण एनडीए का विस्‍तार हुआ है।

read more : मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, होगा धन लाभ 

NDA meeting in Delhi : नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि यह फोटो खिंचाने के लिए अच्छा है। उन्‍होंने कहा कि स्वार्थ पर आधारित एकता की बुनियाद खोखली है। यह यूपीए के दस साल के नॉन-गवर्नेंस और करप्शन का टोला है। उन्‍होंने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि बीस लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न हो, इसके लिए ये विपक्षी दल जुटे हैं। देश ने तय कर लिया है कि 2024 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

 ⁠

read more : IBC24 के संवाददाता पर जानलेवा हमला, तीन लोगों ने चाक़ू से किया वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती..

 

ये दल एनडीए बैठक में होंगे शामिल

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अब 38 पार्टियां हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक 18 जुलाई को होगी, जिस दिन विपक्षी दल बेंगलुरु में अपना मुख्य सम्मेलन आयोजित करेंगे.भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा, एनडीए बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों में एआईएडीएमके, शिवसेना (एकनाथ शिंदे ग्रुप), एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय), एनडीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा) शामिल हैं। , जेजेपी (जननायक जनता पार्टी), एजेएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन), आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट), टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा), बीपीपी (बोडो) पीपुल्स पार्टी), पीएमके (पट्टली मक्कल काची), एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), अपना दल, एजीपी (असोम गण परिषद), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, निषाद पार्टी, यूपीपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम), एआईआरएनसी (सभी) इंडिया एनआर कांग्रेस, पुडुचेरी), शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त, दढियाल), जनसेना (पवन कल्याण), एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, अजीत पवार), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), एचएएम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा), आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी) और एसबीएसएपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर)।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years