यहां सवाल पूछकर रातों-रात लखपति बना शख्स, एक दिन में खड़ी कर ली कंपनी, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

ChatGPT became a millionaire कुछ ही दिनों में आदमी करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर लेता है और चंद महीनों में अरबपत‍ि बन जाता है।

यहां सवाल पूछकर रातों-रात लखपति बना शख्स, एक दिन में खड़ी कर ली कंपनी, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

ChatGPT became a millionaire

Modified Date: March 18, 2023 / 11:51 am IST
Published Date: March 18, 2023 11:51 am IST

ChatGPT became a millionaire : आजकल स्‍टार्टअप की खूब चर्चा है। कुछ ही दिनों में आदमी करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर लेता है और चंद महीनों में अरबपत‍ि बन जाता है। वहीं अगर कोई कहे कि मैनें एक ही दिन में लाखों की कंपनी खड़ी कर ली है तो क्‍या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ है।

Read more: एक बार फिर इस बैंक को लगा झटका, RBI ने ठोका करोड़ों का जुर्माना, जानें ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर? 

शख्स ने AI को भी चौंका दिया

एक शख्‍स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से चौंका देने वाली यह उपलब्‍ध‍ि हास‍िल की है। उसने सिर्फ इतना पूछा था कि वह अधिक से अध‍िक पैसा कैसे कमा सकता है, इसका जो जवाब मिला, वह हैरान रह गया। उसी की मदद से वह आज लाखों में खेल रहा है।

 ⁠

ChatGPT became a millionaire : जैक्‍सन फॉल नाम के इस शख्‍स ने अपनी कहानी ट्विटर पर शेयर की है। उन्‍होंने कहा कि बीते दिनों मैनें ChatGPT के बारे में खूब चर्चा सुनी। यहां तक कहा गया कि हर सवाल का जवाब उसके पास है। मैंने खेल खेल में चैटजीपीटी-4 एआई बॉट को लोड किया। उससे पूछा, अगर आप एक कारोबारी हैं। आपके पास सिर्फ 100 डॉलर है। आपका मकसद कम समय में ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा कमाना है और वह भी बिना कुछ गलत किए तो क्‍या तरीका हो सकता है। ChatGPT ने कहा, इससे जितना चाहो उतना कमा सकते हो। मैं हैरान था, उससे सवाल पूछता गया और वह मुझे बताता गया।

Read more: Global Recycling Day 2023: पर्यावरण संरक्षण के लिए क्यों जरूरी है ‘ग्लोबल रीसाइक्लिंग’, जानें इसका महत्व और थीम

चैटबूट ने की काफी मदद

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, चैटबूट ने काफी मदद की। पहले एक वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया। वेबसाइट कैसी हो, उसमें कौन-कौन से आर्टिकल हों, इसमें भी काफी मदद की। उसने ही मुझे डोमेन नाम GreenGadgetGuru.com भी सुझाया। कहा-इससे पर्यावरण के प्रत‍ि लगाव महसूस होगा। फ‍िर शानदार लोगो चुनकर दिए। ब्रांडिंग के तरीके भी सिखाए। यह भी बताया कि सिर्फ वही उत्‍पाद रखना जो ग्राहकों की डिमांड में हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में