कपड़ों से आरपार देखने वाला स्मार्टफोन! पता चलते ही मचा हंगामा, अब कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
A smartphone new feature : बढ़ते फीचर के इस दौड़ाभागी में Oneplus ने भी अपने स्मार्टफोन में गलती से Hidden Feature दिया था
girl wanted to buy phone instead of blood
नई दिल्ली। A smartphone new feature : बदलते डिजिटल के इस दौर में मार्केट में कई स्मार्टफोन आ रहे हैं। वहीं उनके फीचर ऐसे हैं जिसे कई बार यूजर को पता नहीं ही रहता है। कई स्मार्टफोन में तो हिडन कैमरा लगा रहता है, जिसकी जानकारी सेलर को भी नहीं होती। वहीं बढ़ते फीचर के इस दौड़ाभागी में Oneplus ने भी अपने स्मार्टफोन में गलती से Hidden Feature दिया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
A smartphone new feature : बता दें कि इस फीचर के बारे में पता चलते ही लोग हैरान रह गए। काफी हंगामा होने के बाद कंपनी ने इस फीचर को बंद कर दिया। दरअसल वनप्लस ने अपने फोन में एक ऐसा फीचर दे किया था जिससे लोग कपड़ों के भी आर पार देख पा रहे थे। हम बात कर रहे हैं Oneplus 8 Pro स्मार्टफोन की। इसके कैमरे के जरिए कपड़ों के भी आरपार देखा जा सकता था। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को तुरंत बंद कर मामले को शांत किया है।
यह भी पढ़ेंः पोल्ट्री फार्म में मिली सरपंच पति की लाश, हत्या के बाद की जलाने की कोशिश, वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
ऐसे काम करता था फीचर
A smartphone new feature : बता दें कि इस फीचर का नाम का एक कैमरा फिल्टर था जिससे कपड़ों के आरपार देखा जा सकता था। इसके बारे में टेक यूट्यूबर्स ने बताया था। इसको सीधे यूज नहीं किया जा सकता था। इसके लिए कैमरे का एक फिल्टर यूज करना होता था। हालांकि, बाद में इस फिल्टर को ही कंपनी ने हटा दिया। हालांकि, पूरी तरह से कपड़ों के आरपार नहीं देखा जा सकता था। इसकी मदद से लोग बेहद पतले कपड़े के आरपार आंशिक रूप से देख सकते थे। यानी ऐसा नहीं था कि लोगों की पूरी बॉडी दिखने लगती है।
यह भी पढ़ेंः नरम पड़े बारिश के तेवर, मौसम में हुआ बदलाव, इन जिलों में बारिश की संभावना

Facebook



