बिना दावे वाली राशि के भुगतान में मदद के लिये चलाया जाएगा विशेष अभियान

बिना दावे वाली राशि के भुगतान में मदद के लिये चलाया जाएगा विशेष अभियान

बिना दावे वाली राशि के भुगतान में मदद के लिये चलाया जाएगा विशेष अभियान
Modified Date: May 8, 2023 / 06:49 pm IST
Published Date: May 8, 2023 6:49 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार-प्राप्त वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) ने सोमवार को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी बिना दावे वाली राशि संबंधित लोगों को दिलाने में मदद के लिये अभियान चलाने की जरूरत बताई।

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने एफएसडीसी बैठक में हुई चर्चा के बारे में संवाददाताओं से यह भी कहा कि अमेरिका में बैंकों के विफल होने का भारतीय वित्तीय प्रणाली पर कोई असर नहीं है।

 ⁠

एफएसडीसी की 27वीं बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास समेत सभी वित्तीय क्षेत्रों के नियामक शामिल हुए।

सचिव ने कहा कि बैठक में यह राय रही कि केंद्रीय बजट में जिन प्रस्तावों की घोषणा की गयी है, उसे अमल में लाने के लिये जरूरी विधायी बदलाव लाने को लेकर सरकार को तेजी से कदम उठाने चाहिए।

बिना दावे वाली जमा राशि के बारे में सेठ ने कहा कि एफएसडीसी का मत है कि इसको लेकर एक अभियान चलाया जाए ताकि वित्तीय संस्थानों के पास जो बिना दावे वाली राशि है, वह संबंधित लोगों को मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस तरह की जो भी जमा राशि या शेयर अथवा लाभांश हैं, और उसके बारे में नामित व्यक्ति को जानकारी नहीं है, वैसे मामले में अभियान चलाये जाने को लेकर बैठक में राय जाहिर की गयी।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने फरवरी 2023 तक बिना दावे वाली करीब 35,000 करोड़ रुपये की राशि रिजर्व बैंक को अंतरित की थी। यह राशि वैसे खातों में जमा थी जिनमें 10 साल या उससे अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ। बिना दावे वाली राशि 10.24 करोड़ खाते से जुड़ी थी।

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि तीन-चार महीने में इससे संबंधित एक केंद्रीकृत पोर्टल तैयार किया जाएगा। इससे जमाकर्ता और लाभार्थी विभिन्न बैंकों में पड़ी बिना दावे वाली जमा राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में