थॉमस कुक के एक सर्वेक्षण में 89 प्रतिशत लोग यात्राएं फिर शुरू करने के पक्ष में

थॉमस कुक के एक सर्वेक्षण में 89 प्रतिशत लोग यात्राएं फिर शुरू करने के पक्ष में

थॉमस कुक के एक सर्वेक्षण में 89 प्रतिशत लोग यात्राएं फिर शुरू करने के पक्ष में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: December 21, 2020 2:25 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी ने लोगों के आने-जाने पर कई तरह की पाबंदियां लगायीं। लेकिन अब एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि 89 प्रतिशत लोग फिर से यात्राएं शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।

यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी थॉमस कुक इंडिया और उसकी समूह कंपनी एसओटीसी ट्रैवल का यह सर्वेक्षण देश के पहले और दूसरे दर्जे के शहरों में किया गया। 89 प्रतिशत लोगों के यात्राएं फिर शुरू करने का आंकड़ा ग्राहकों की धारणा में आए सुधार को भी प्रदर्शित करता है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि यह संयुक्त सर्वेक्षण 2,700 ग्राहकों के बीच किया गया। इसका मकसद ग्राहकों की यात्रा पसंद और उनके व्यवहार में आए बदलाव का पता लगाना था।

 ⁠

सर्वेक्षण के मुताबिक 67 प्रतिशत लोग अगले छह महीने में यात्रा करने के इच्छुक हैं। जबकि 33 प्रतिशत कोविड-19 का टीका आने के बाद यात्रा करने में रुचि रखते हैं।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में