अगस्त में आधार के जरिये सत्यापन 10 प्रतिशत बढ़कर 221 करोड़ पर पहुंचा: यूआईडीएआई

अगस्त में आधार के जरिये सत्यापन 10 प्रतिशत बढ़कर 221 करोड़ पर पहुंचा: यूआईडीएआई

अगस्त में आधार के जरिये सत्यापन 10 प्रतिशत बढ़कर 221 करोड़ पर पहुंचा: यूआईडीएआई
Modified Date: September 4, 2025 / 10:41 pm IST
Published Date: September 4, 2025 10:41 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) देश में आधार के जरिये सत्यापन संबंधी लेनदेन अगस्त महीने में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 221 करोड़ हो गया। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यूआईडीएआई ने कहा कि आधार के जरिये चेहरा सत्यापन संबंधी गतिविधियों में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है। अगस्त में इस तरह के 18.6 करोड़ लेनदेन दर्ज किए गए, जबकि एक साल पहले यह संख्या 6.04 करोड़ थी।

 ⁠

यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, ‘आधार कार्ड धारकों ने अगस्त 2025 में 221 करोड़ से अधिक प्रमाणीकरण लेनदेन किए, जो जुलाई 2025 के साथ अगस्त 2024 से भी अधिक है। अगस्त 2025 के सत्यापन संबंधी लेनदेन अगस्त 2024 में दर्ज किए गए ऐसे लेनदेन से 10.3 प्रतिशत अधिक हैं।’

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में