एएआई को 2023-24 में 5,000 करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक मुनाफा होने की उम्मीद
एएआई को 2023-24 में 5,000 करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक मुनाफा होने की उम्मीद
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को वित्त वर्ष 2023-24 में 5,000 करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक मुनाफा होने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हाल के वर्षों में, बढ़ते घरेलू हवाई यातायात के बीच, विशेषकर क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के साथ, हवाई अड्डों की संख्या में वृद्धि हुई है।
एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि संगठन ने मार्च, 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में लगभग 5,250 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार कर लिया है।
कुमार ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में कारोबार लगभग 15,000 करोड़ रुपये और कर पूर्व लाभ 5,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो ‘‘हमारे इतिहास में अब तक का सबसे अधिक’’ होगा।
वह एएआई के 29वें वार्षिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इसी कार्यक्रम में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में पिछले 10 साल में हवाई अड्डों, हेलिपोर्ट और वॉटरड्रोम की संख्या 74 से बढ़कर 157 हो गई है। उन्होंने कहा कि हम इस संख्या को 200 तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



