एबीबी इंडिया का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़ा
एबीबी इंडिया का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि 30 सितंबर 2020 को खत्म हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 7.60 प्रतिशत बढ़कर 85 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
एबीबी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल परिचालन आय घटकर 1,612 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,746 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का खर्च भी कम होकर 1,518 करोड़ रुपये रह गया जो कि एक साल पहले इसी तिमाही मं 1,649 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा पाण्डेय महाबीर
महाबीर

Facebook



